महिला आरक्षण पर भाषण दे रहे थे अमित शाह, लोकसभा में सो रहे थे सांसद अश्विनी चौबे, वीडियो वायरल
पटना 21 सितंबर 2023 : भारतीय राजनीति में 20 सितंबर 2023 का दिन ऐतिहासिक क्षणों के लिए इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में सर्वसम्मति से महिला आरक्षण बिल को बहुमत से पास करवा लिया. हालांकि कांग्रेस सहित तो अन्य विपक्षी दल के नेताओं का कहना था कि कोट के अंदर ओबीसी एससी एसटी महिलाओं के लिए अलग से कोट का प्रावधान होना चाहिए.
वोटिंग से पहले जब देश के गृह मंत्री और बीजेपी के कंडावर नेता अमित शाह समर्थन में भाषण करने के लिए लोकसभा में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अगर आप लोग कोट के अंदर कोटे की मांग को लेकर आज इस बिल का विरोध करते हो तो क्या यह बिल तुरंत पास हो जाएगा. अभी इस बिल को पास होने दीजिए बाद में देख लेंगे की क्या करना है.
अमित शाह जब सदन में भाषण दे रहे थे तो ठीक उनके पीछे बिहार के बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे बैठे हुए थे. लोकसभा टीवी पर जो फुटेज चल रहा है उसके अनुसार अमित शाह के भाषण के दौरान अश्विनी चौबे गहरी नींद में सो रहे थे. सोशल मीडिया में अश्विनी चौबे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं