VDEO : लोक सभा में चमकी बुखार पर चर्चा के दौरान सोते रहे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, वीडियो वायरल

PATNA : बिहार भाजपा के नेता और मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे एक बार फिर सोते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरह से कहा जाय तो उंघ रहे और झपकी ले रहे हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियों तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के अनुसार लोक सभा की कार्यवाही चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन चमकी बुखार पर बोल रहे हैं। उनके पीछे बैठे अश्वनी चौबे उंघ रहे हैं।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

बताते चले कि अश्वनी चौबे पर इससे पहले भी प्रेस वार्ता के दौरान सोने का आरोप लग चुका है। दरअसल मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोते हुए दिखाई दिए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अश्विनी चौबे की खिंचाई करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद अश्विनी चौबे की ओर से सफाई आई थी। संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा था कि मैं मनन चिंतन भी करता हूं न, मैं सो नहीं रहा था। बता दें, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी हैं। वहीं मरीजों की सख्या 500 तक पहुंच हुई है।

चमकी बुखार पर नीतीश का नया पैंतरा, मरे हुए बच्चों के परिजन को घर बनाने के लिए मिलेगा 1।20 लाख : बिहार विधानमंडल के विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौ-त पर सरकार की ओर से जवाब दिया। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के सवालों पर कहा कि सरकार की ओर से कोई कोताही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सोशियो-इकोनॉमिक सर्वे कराया जा रहा है। गरीबों को पक्का मकान देने में मदद मिलेगी। ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चों की मौ-तें हुई हैं। हर गरीब परिवारों को सरकारी मदद मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि एइएस से म-रनेवालों बच्चों के परिवारों को सरकार एक लाख 20 हजार रुपये मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करायेगी।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *