पटना सहित बिहार के 8 जिलों में लू को लेकर चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

आठ जिलों में आज लू की चेतावनी, पटना में कल : इस हफ्ते जारी रहेगा प्रचंड गर्मी का कहर, दोपहर में विशेष सावधानी बरतने की अपील : पटना सहित पूरे बिहार में सूरज के तल्ख तेवर से लोग परेशान हैं। पटना सहित राज्यभर में आसमान से दिनभर मानों आग बरस रही है। सुबह नौ बजे से गर्म हवा का प्रभाव बनना शुरू हो जा रहा है और शाम तक लू जैसे हालात रह रहे हैं।

मौसम विभाग ने सूबे के पांच शहरों में लू की स्थिति घोषित की है। वहीं आठ शहरों में गुरुवार को लू का अलर्ट जारी किया है। जिन शहरों में लू घोषित नहीं किया गया है, वहां भी लोगों को दोपहर में सावधानी बरतने की अपील की गई है। पूर्णिया, वाल्मीकिनगर, फारबिसगंज, शेखपुरा और कटिहार में बुधवार को लू की स्थिति रही। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, नालंदा, खगड़िया और भागलपुर में गुरुवार को लू की चेतावनी जारी की गई है।

गुरुवार को राज्य के 24 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी आई। इनमें किशनगंज में चार डिग्री, पूर्णिया में 1.9 डिग्री, भागलपुर में एक डिग्री, बांका में 1.2 डिग्री, सबौर में 1.5 डिग्री, सीवान के जीरादेई में 1.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.6 डिग्री, शेखपुरा में एक डिग्री, पटना में 0.7 डिग्री, मोतिहारी में 1 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। वही राज्य के 21 शहर ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया है।

और बढ़ेगा प्रचंड ताप का दायरा

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रचंड ताप का दायरा सूबे में और बढ़ेगा। इस हफ्ते लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अभी राज्य में बारिश का कोई चिह्नित सिस्टम नहीं है। अगामी शुक्रवार को पछुआ का प्रभाव बढ़ने से राज्य के 15 शहरों में लू की स्थिति रहेगी। जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *