नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में हटेगा मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर, मंत्री ने दिया बयान

बिहार में भी हटेगा मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर’ : पटना में मंत्री जनक राम बोले- धर्म कभी भी कानून से बड़ा नहीं होता है : मंत्री जनक राम ने मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कहा है कि कानून से बड़ा धर्म नहीं है। कानून से देश और प्रदेश चलता है। यूपी में ये कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में भी पड़ेगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर बिहार में ये कानून आया तो यहां से भी हटेगा। इस बात पर केंद्र के नेता और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस में मिलकर बातचीत करेंगे। क्योंकि, ध्वनि प्रदूषण से बचने का यही उपाय है।

एक सप्ताह में दो बार मिले तेजस्वी और सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दावत ए इफ्तार के बहाने पिछले 7 दिनों में दो बार साथ आए। गुरुवार को जेडीयू के दावत ए इफ्तार में तेजस्वी को गाड़ी तक छोड़ने पहुंचे सीएम नीतीश तो सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई। राजद और जेडीयू एक साथ फिर से हो जाएगी। इसकी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। क्या बिहार में फिर से नया समीकरण बनेगा। राजद के कई नेता सीएम नीतीश को आमंत्रण तक देने लगे थे कि महागठबंधन में स्वागत है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कह दिया था कि सीएम नीतीश अगर आना चाहते हैं तो आ सकते हैं।

सीएम ने दिया सम्मान

इसके बाद बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ये एनडीए के संस्कार है। एनडीए अपने बेटे और भतीजे को सम्मान देती है। नीतीश कुमार ने सम्मान देने का काम किया है। तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं। नीतीश कुमार पूरे बिहार के मुख्यमंत्री है तो मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता को सम्मान दिया है। लेकिन, अगर राजद के कुछ लोग इस बात को लेकर ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ऐसा नहीं करे। बिहार की जनता जनार्दन ने एनडीए को मौका दिया है। एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *