सिर्फ एक WhatsApp मैसेज में बुक हो जाएगा सिलेंडर, जानिए आसान तरीका

रसोई गैस आज के समय में हर इंसान की मूलभूत जरूरत बन चुकी है। बिना रसोई गैस के हम घर में खाना ही नहीं बना सकते। इसके आने से कई तरह की सुविधाएं हुई हैं, पर कुछ समस्याएं भी हैं। सिलेंडर खत्म होने पर हमें परेशान होकर लाइन में लगना पड़ता है या बुकिंग के लिए परेशान होते रहते हैं। आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए तेल कंपनियों ने अपने व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर मैसेज करके आप अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

तेल कंपनियों ने जो नंबर जारी किए हैं, उन पर केवल REFILL टाइप कर भेजने से आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। इसके जरिए बुकिंग के बाद आप स्टेटस भी पता कर सकते हैं। इंडेन, HP गैस और भारत गैस तीनो कंपनी व्हाट्सएप के जरिए LPG बुकिंग की सुविधा देती हैं।

इंडेन गैस पर कैसे करें बुकिंग अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो 7718955555 पर कॉल करके अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप व्हाट्सएप के जरिए सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7588888824 पर REFILL लिखकर मैसेज करें। आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी आपको इसी नंबर पर मिलेगी।

बुकिंग के बाद कैसे जानें स्टेटसबुकिंग कराने के बाद आप व्हाट्सएप पर स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से STATUS# टाइप करें। इसके बाद बुकिंग के बाद मिला ऑर्डर नंबर टाइप करें और इसे 7588888824 पर भेज दें। STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं रखें। आपको इसी नंबर पर अपनी बुकिंग का स्टेटस पता चल जाएगा।

HP गैस पर कैसे बुक करें सिलेंडरअगर आप HP गैस के ग्राहक हैं और व्हाट्सएप के जरिए सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो 9222201122 पर BOOK टाइप करके भेज दें। अब आपसे बुकिंग से जुड़ी कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। ये जानकारियां देने के बाद आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। आप इसी नंबर पर अपने LPG कोटा, LPG ID, LPG सब्सिडी वगैरह के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

भारत गैस में सिलेंडर बुक करने का तरीका1800224344 नंबर पर BOOK या फिर 1 लिखकर WhatsApp करें। आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपके कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *