मां तो मां है:बेटे की याद आती है तो उसकी चिता की राख पर सो जाती है, कोरोना से मरा जवान बेटा

बेटे की असमय विदाई से आहत मंगूबेन जब भी उन्हें बेटे की याद आती है वह उसकी चिता की राख पर लेट जाती हैं : माटी का शरीर भले ही माटी में मिल जाए पर मां की ममता कभी मिट्‌टी नहीं हो सकती। ऐसी ही कहानी है उत्तर गुजरात के जूनीरोह गांव की मंगूबेन चौहाण की। चार महीने पहले उनके बेटे महेश का एक हादसे में निधन हो गया था। गांव के पास ही उसका अंतिम संस्कार हुआ।

बेटे की असमय विदाई से आहत मंगूबेन अब तक सदमे से उबर नहीं पाई हैं। जब भी उन्हें बेटे की याद आती है, वह अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुंचकर उसकी चिता की राख पर लेट जाती हैं। परिवार वालों को जब मंगूबेन घर पर नहीं दिखतीं, वे मोक्षधाम जाकर उनको वापस ले आते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *