कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर चोरी, डेढ़ लाख नकद समेत अन्य सामान चोर ले गए

PATNA अगर मैं वहां रहता तो कुछ भी हो सकता था, एयरपोर्ट थाना इलाके के कौटिल्य नगर में हुई घटना, डेढ़ लाख नकद समेत अन्य सामान चोर ले गए= कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के घर चोरी हो गयी। गुरुवार की देर रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर स्थित मकान नंबर 127 में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चोरों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर से डेढ़ लाख नकद, कपड़े, रत्न की अंगूठी, शॉल व अन्य सामान की चोरी कर ली। उनके बेटे माधव ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है।

उन्होंने बताया कि देर रात उनके बेटे और पत्नी पहले तल्ले पर सो रहे थे। चोर ग्राउंड फ्लोर स्थित उस कमरे में घुसे, जिसमें मदन मोहन झा रहते हैं। वारदात के वक्त वे दिल्ली में थे। चोरों ने कमरे में रखी अलमीरा तोड़ कीमती सामान निकालकर ले गये। चोर पेचकस से खिड़की के ग्रिल खोलकर घुसे थे। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलवाया। एफएसएल ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बता दें कि डॉ. झा के घर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। हालांकि उसमें चोरों की फुटेज कैद नहीं हो सकी है।

चोरी की घटना के बाबत मदन मोहन झा ने बताया कि अगर मैं उस कमरे में रहता तो अपराधी हमला भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मुझे शंका है कि अपराधी का मकसद कुछ और भी हो सकता है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि ये वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के जान पर खतरे की कोशिश का मामला बनता दिख रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *