बिहार के दरभंगा का माधव मिश्रा बना SSC परीक्षा का ऑल इंडिया टॉपर, देशभर में मिला दूसरा स्थान

पटना 17 मई 2023 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अर्थात एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बताया जाता है कि बिहार के दरभंगा के रहने वाले माधव मिश्रा इस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप पर बने हैं. माधव मिश्रा को देशभर में दूसरा स्थान मिला है. रिजल्ट निकलने के बाद से ही माधव मिश्रा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. माधव मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. डेली बिहार डॉट कॉम

दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने फेसबुक पर उनको बधाई देते हुए लिखा है कि मिथिला का बेटा पूरे देश में लहराया अपनी कामयाबी का परचम!

मिथिला का गौरव, दरभंगा का सम्मान, डरहार निवासी माधव मिश्रा ने SSC CGL परीक्षा में भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे मिथिला को गौरवान्वित किया है। उन्हें केंद्रीय सचिवालय सेवा दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी बनाया गया है।

इस सफलता के लिए माधव जी को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ।

कर्मचारी चयन आयोग ने कबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 36,00 उम्मीदवारों को उनके द्वारा ऑनलाइन जमा की गई मेरिट-कम-वरीयता के आधार पर विभिन्न विभागों के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है. आयोग ने कहा कि उनकी नियुक्ति उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन में योग्यता के अधीन है. उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर एसएससी सीजीएल 2022 फाइनल रिजल्ट में कुल चयनित उम्मीदवारों में से 3798 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के, 557] एससी, 2,888 एसटी, 8,337 ओबीसी, 45,407 अनारक्षित उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. इसके अलावा 2,935 ईएसएम, 45] ओएच, 420 वीएच, 277 एचएच और १60 पीडब्ल्यूडी-अन्य उम्मीदवारों ने भी क्वालीफाई किया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *