मधुबनी में पांच और दरभंगा में मिला एक कोरोना मरीज, बिहार के मिथलिा क्षेत्र में द’हशत

उत्तर बिहार में सोमवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। इनमें मधुबनी के पांच और दरभंगा के एक संक्रमित के मिलने से लोग सकते में हैं। मोतिहारी में पहले ही पांच संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं हॉट स्पॉट गोपालगंज के संक्रमितों में भी एक-एक दरभंगा और मधुबनी के हैं। इसके साथ ही उत्तर बिहार के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेरह पहुंच गई है। ये सभी संक्रमित दिल्ली और मुंबई से आए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या से इन जिलों के जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

मधुबनी डीएम ने सोमवार को बताया कि पांच लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है। इनमें एक निधि चौक स्थित क्वांरटाइन सेंटर में रखी गई सिपाही है। वहीं चार अन्य में झंझारपुर के दो और मधेपुर व कलुआही प्रखंड क्षेत्र का एक-एक पीड़ित शामिल है। डीएम ने बताया कि संक्रमित लोगों के पाए जानेवाले स्थान के तीन किलोमीटर के एरिया को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पूर्णिया में संक्रमित युवक 3 दिन पहले दिल्ली से आया था : पूर्णिया। पूर्णिया में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज पाया गया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया गया है। उसके पिता और भाई का भी सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है। डीएम राहुल कुमार ने कहा कि संक्रमित मरीज तीन दिन पहले ट्रक के माध्यम से दिल्ली से पूर्णिया पहुंचा था।

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस भी इसकी चपेट में आ गई है। एएसआई समेत कुल चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो महिला सिपाही शामिल हैं। कैमूर में तीन और मधुबनी में एक पुलिसकर्मी को कोरोना का संक्रमण हुआ है। राहत की बात है कि इन्हें पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। क्वारंटाइन से पहले जो भी इनके संपर्क में आए थे उनकी जांच की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक संपर्क में आए पुलिसवालों की अब तक की रिपोर्ट निगेटिव है।

कोरोना पॉजिटिव पाई गई दो महिला सिपाही बेगूसराय और नालंदा जिले की रहने वाली हैं। दोनों ने हाल में ही अपनी तैनाती वाले जिले कैमूर और मधुबनी में योगदान दिया था। जिन बसों से इन्हें लाया गया था उसमें कुल 35 पुलिसकर्मी सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा से जिस बस से महिला सिपाही मधुबनी गई थी उसमें 14, जबकि बेगूसराय से कैमूर गई महिला सिपाही के साथ बस में कुल 21 पुलिस वाले सवार थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *