UPSC परीक्षा में मधुबनी के शुभम का कमाल, मात्र 23 साल की उम्र में बन गए IAS अधिकारी

23 की उम्र में बिहार के शुभम का कमाल, पहली बार में UPSC पास, सफलता के पीछे ये कहानी : बचपन में अपने स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर को देखा करता था. इससे सोसाइटी में उनकी वैल्यू का पता चलता था. तभी से यह तमन्ना थी कि आगे चलकर मुझे बस आईएएस ही बनना है.’  यह कहना है 23 साल के शुभम कुमार झा का. बिहार के मधुबनी जिले के खुटौना निवासी मिडल स्कूल के प्रभारी एचएम दिनेश कुमार झा के पुत्र शुभम कुमार झा ने यूपीएससी में 41वां रैंक प्राप्त किया है. उन्हें विदेश सेवा मिलेगी. इससे वे उत्साहित हैं.

शुभम बताते हैं कि जब से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने की ठाना, तभी से तय कर लिया था कि बार-बार पढ़ने और तैयारी करने से अच्छा है कि एक बार ही जमकर तैयारी की जाए. इसी लक्ष्य के अनुरुप तैयारी शुरू की. जिसका फल भी उनको मिला. शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए मेहनत के साथ-साथ टेस्ट भी देता रहता था. साथ ही इसे एनेलाइज भी करते रहता था. मैंने खुद प्रीलिम्स के सैकड़ों टेस्ट दिए. साथ ही मेंस के भी कई टेस्ट दिए. यहां तक की 25 मॉक इंटरव्यू भी दिए. इससे पता चलता था कि तैयारी किस लेवल की है. शुभम ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी निकाला है. इस पर उनका कहना है कि मुझे दोबारा यही सब रिपीट नहीं करना था. यही सोचकर मैं तैयारी कर रहा था.

शुभम ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्णिया के विद्या बिहार आवासीय स्कूल से की. फिर आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला ले लिया. इसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि अब यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने पहले प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की.

शुभम की सफलता की खबर सुनकर पूरे इलाके के लोग खुश हैं. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. शुभम ने बताया कि उन्हें जो जवाबदेही दी जाएगी, उसका वे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे. संभावना है कि विदेश सेवा मिले. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *