नि’र्भया के ‘नायक’ बनें मधुबनी के वकील जितेन्द्र झा, 7 साल से लड़ रहे थे निर्भया का केस

हम बात कर रहे हैं निर्भया के लिए इंसाफ की ल/ड़ाई लड़ने वाले वकील जितेन्द्र कुमार झा के बारे में. जिन्होंने दो/षी पक्ष के वकील एपी सिंह के तमाम ह/थकंडों का काट करते हुए, अपने मजबूत दलीलों, समझ-बुझ से निर्भया को इंसाफ दिलाने में सफलता हासिल की, देश को न्याय का जश्न मनाने का मौक़ा दिया. निर्भया का के/स लड़ने वालों में मुख्य वकील में जितेंद्र कुमार झा और सीमा कुशवाहा दो नाम शामिल थे, जिन्होंने निर्भया के मामले को अंजाम तक पहुंचाया.

नि/र्भया को इंसाफ मिलने के बाद लोग निर्भया के न्याय के लिए ल/ड़ाई लड़ने वाले इन वकीलों के बारें में भी जानना चाह रहे हैं. लोग गूगल और क्योरा के सहारे वकीलों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. बता दें कि निर्भया के वकील जितेंद्र कुमार झा बिहार के रहने वाले हैं. वकील जितेन्द्र कुमार झा मधुबनी जिले के झंझारपुर अंतर्गत मधेपुर थाना क्षेत्र के भीत भगवानपुर गांव निवासी डॉ नीलाम्बर झा के पुत्र हैं.

जिनके कामों की तारीफ आज पूरा देश कर रहा हैं. जितेन्द्र कुमार झा 23 साल से दिल्ली बार काउंसिल से वकालत कर रहे हैं. इन्होनें 10वीं की पढ़ाई नेतरहाट विद्यालय से की, जिसके बाद साइंस कॉलेज पटना से 12वीं की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र से स्नातक और विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की. फिलहाल निर्भया के दोषियों को फां’सी के तख्ते तक पहुंचाने के बाद वह चर्चा का विषय बनें हुए हैं. इतना ही नहीं निर्भया के माता-पिता भी इनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. देर रात सुप्रीम कोर्ट से बाहर आने के बाद निर्भया की मां ने धन्यवाद कहते हुए जिन लोगों का नाम पहले लिया उनमें निर्भया के वकील जितेन्द्र कुमार झा का नाम सबसे पहले शामिल था.

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि हमारे पास वकील जितेंद्र कुमार झा और सीमा कुशवाहा जी को धन्यवाद करने के लिए कोई शब्द नहीं है. फिर भी मैं इनका धन्यवाद करती हुई, जो हर पल मुझे हिम्मत देते रहें और आज इस न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाया है. वहीं निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि हमारे वकील जितेन्द्र कुमार झा जी ने हमें उंगली पर दिन गिनाते हुए भरोसा दिलाया था कि इतनें दिनों में फांसी होकर रहेगी भले उस पक्ष के वकील कुछ भी कर लें. असली लड़ाई इन दोनों ने लड़ी है हम लोग तो बस खड़े रहते थे.

वहीं निर्भया के दोषियों को फां’सी मिलने के बाद निर्भया पक्ष के वकील जितेन्द्र कुमार झा ने कहा कि एक मां ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए तपस्या किया है, जिसका परिणाम है कि निर्भया को न्याय मिला है. जहां एक तरफ यह मामला कानून के नजर में नजीर बना है वहीं दूसरी तरफ एक मां भी संघर्ष के बल पर देश के सामने एक नजीर बनकर सामने आई हैं, जिसनें न्याय के लिए डटकर लड़ाई लड़ी हैं. हमारा सौभाग्य था कि मैनें एक बेटी के इंसाफ के लिए मां के संघर्ष में शामिल होकर अपना कर्तव्य निभाया. इधर सोशल मीडिया में भी निर्भया के वकीलों की जमकर तारीफ़ हो रही है. लोग निर्भया के माता-पिता के संघर्षों के साथ इनके वकीलों की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं वकील जितेन्द्र कुमार झा के पैतृक गांव में भी लोग इस न्यायिक जीत पर दोहरी ख़ुशी के साथ जश्न मना रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *