लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे लड़कों को रोकने गई पुलिस टीम पर ह/मला, ASI समेत कई ज/ख्मी

Patna: बिहार के मधुबनी (Madhubani) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों को खदेड़ने गई पुलिस टीम पर प/थराव का मतलब सामने आया है. यह घटना जिले के भेजा थाना क्षेत्र की है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक टेकनाटोल के पास क्रिकेट खेल रहे लड़कों को रोकने पर आसपास मौजूद कुछ लोगों ने ह/मला बोल दिया. इस दौरान पुलिसबल पर प/थराव भी की गई.

पथराव में ASI समेत कई ज/ख्मी : डीएसपी अमित शरण के मुताबिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ अस/माजिक तत्वों द्वारा प/थराव किया गया जिसमें भेजा थाना के एएसआई अरविंद कुमार तिवारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चो/टें आईं हैं. प/त्थरबाजी में पुलिस के वाहन का शीशा भी क्ष/तिग्रस्त हो गया.

Lockdown: क्रिकेट खेल रहे लड़कों को ...

क्रिकेट खेलने की मिली थी सूचना : थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों द्वारा क्रिकेट खेलने और मौके पर भीड़ जमा रहने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर क्रिकेट को बंद करवा दिया था. साथ ही लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपने घरों में ही रहने की हिदायत भी दी थी, इसके बावजूद रविवार की शाम फिर कुछ लड़कों ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. इस दौरान क्रिकेट देखने के लिए करीब 25-30 लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी.

स्थिति नियंत्रण में : इसके बाद पुलिस की गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रिकेट खेल रहे लड़कों को ख/देड़कर वहां से भगा दिया. इससे गु/स्साए लड़कों और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर ईं/ट और प/त्थर फें/कने शुरू कर दिए. डीएसपी के मुताबिक फिलहाल हालात नियंत्रण में है वहीं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. डीएसपी का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *