बिहार के मधुबनी में मुहर्रम जुलूस पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव, 3 बच्चे घायल, विरोध में सड़क जाम

मधुबनी में जुलूस पर लाठीचार्ज, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, तीन बच्चे घायल, कई जवान भी चोटिल, विरोध में सड़क जाम

रहिका थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे सप्ता नीम चौक स्थित रहिका-मधुबनी मुख्य पथ पर जुलूस में शामिल लोगों व पुलिस के बीच नोंकझोक हो गई। पुलिस काे लोगों को हटाने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं। विरोध में लोगों ने भी पथराव किया। लाठीचार्ज में तीन बच्चाें को चोटें आई हंै वहीं पथराव से कई पुलिसकर्मी चोटिल हाे गए।

विरोध में लोगों ने रविवार सुबह से ही रहिका-मधुबनी पथ को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी की। लोगों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे। अचानक पुलिस ने बच्चों व बूढ़ाें पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे बच्चों को चोटें आईं। पुलिस की ओर से 10 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। इधर, जुलूस निकालने वाले लाेगाें ने मुखिया पिंकी देवी के घर पर पथराव व तोड़फोड़ की।

भागलपुर : पैकरों ने रची थी उपद्रव की साजिश : मुहर्रम की आठवीं तारीख पर कोतवाली चौक इमामबाड़े में हुए उपद्रव, तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव मामले में हबीबपुर और असानंदपुर के पैकर शामिल थे। इस बात का खुलासा कोतवाली पुलिस की जांच में हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने सात पैकरों को चिह्नित किया है। बाकी की भी पहचान कर रही है। पथराव में चोटिल थाने के जमादार जयवीर सिंह के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में सातों को नामजद और 150 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इनपर पुलिस पर पथराव, सरकारी काम में बाधा, सरकार की गाइडलाइन नहीं मानने और जिला प्रशासन की बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का आरोप है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *