आक्सीजन खत्म होने से पांच की मौत, कोविड अस्पतालों में भगदड़, मरीजों को जबरन दी छुट्‌टी

MADHYA PRADESH : पहला मामला एमपी नगर के सिटी अस्पताल का है। वहां ऑक्सीजन की कमी के चलते एक दिन में चार मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 30 साल के सौरभ गुप्ता, 35 साल के तुषार, 60 साल की उर्मिला जैन और आशा पटेल हैं। अस्पताल संचालक डॉक्टर सब्यसाची गुप्ता के मुताबिक उन्होंने कई जगह फोन लगाए, जब तक ऑक्सीजन जुटाई चार मरीजों की मौत हो गई।

दूसरा मामला करोंद के पीजीबीएम अस्पताल का है, जहां भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन खत्म होने के कारण छुट्‌टी दे दी गई। बेटा एम्बुलेंस से उन्हें लेकर आरोग्य निधी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं, हमीदिया के पास बने एविसेना अस्पताल में प्रबंधन ने ऑक्सीजन सपोर्ट वाले तीन कोविड मरीजों को यह कहकर छुट्‌टी दे दी कि यहां अब ऑक्सीजन नहीं है, कहीं और ले जाओ। आनन-फानन में परिजनों ने अपने-अपने मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया।

सोमवार को सप्लायरों ने अस्पतालों को अचानक बताया कि ऑक्सीजन की शॉर्टेज है और गोविंदपुरा के प्लांट पर अपनी एंबुलेंस सिलेंडर के साथ भेज दीं। चिरायु एयर प्रोडक्ट पर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स से दोपहर में नहीं हो सकी। इसलिए उसने भी जंबो सिलेंडर लेने आए कई सप्लायरों को लौटा दिया। वहीं आईनॉक्स के पास लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर नहीं पहुंचने के चलते शहर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा रहा।

शाम के पांच बजे थे। एविसेना अस्पताल में अचानक भगदगड़ मच गई। अस्पताल प्रबंधक ने डॉक्टर्स को बताया कि दो ही सिलेंडर बचे हैं। सप्लायर भारत ऑक्सीजन ने हाथ खड़े कर दिए हैं कि आज सिलेंडर नहीं दे पाएगा। प्रबंधक ने फटाफट लिस्ट देखी और एयरपोर्ट निवासी नसरीन, शहिदा बानो, अयुब की छुट्‌टी कर दी। अस्पताल के बाहर खड़े उनके परिजनों ने कहा कि इनको कहा ले जाएं? इस पर प्रबंधन ने कह दिया- यहां रखना मुश्किल है। ऑक्सीजन खत्म हो गई, जान भी जा सकती है।

आरोग्य निधि अस्पताल में अपनी मां को खोने वाले रामेश्वर ने बताया कि मेरे पिता का निधन शनिवार को हुआ था। मां सदमे में थी। तबीयत खराब होने पर उन्हें पीजीबीएम में भर्ती कराया। यहां शाम को डॉक्टर्स ने बताया कि सिर्फ 5 लीटर ऑक्सीजन बची है। इसलिए दूसरे अस्पताल ले जाओ। मैं एंबुलेंस करके मां को आरोग्य निधि अस्पताल ले गया। यहां पहुंचने के बाद ही मां का निधन हो गया।

इस लापरवाही पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा, ‘शहर में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने की शिकायतें मिली थीं। जहां-जहां शिकायतें थीं, उनको समय पर सिलेंडर भेजे गए। यदि किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है तो उसकी जांच कराएंगे। दिनभर में 80 अस्पतालों में 46 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई।’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *