चुनावी हार के बाद महागठबंधन में महाघमासान, बैठक में नहीं पहुंचे सिद्दीकी सहित राजद के कई बड़े नेता

PATNA : चुनाव हार से महागठबंधन में महाभारत जारी है। लाख प्रयास के बाद भी लालू परिवार अपने विधायकों और घटक दलों पर कंट्रोल नहीं बना पा रहा है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन की समीक्षात्मक बैठक में ना सिर्फ कांग्रेस गायब रही, बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, भाई विरेंद्र सहित कई विधायक भी गायब रहे।

ताजा अपडेट के अनुसार लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हुई महागठबंधन की पहली बैठक से कांग्रेस नदारद रही। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर हार के कारणों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कौन कहे, कोई प्रतिनिधि तक नहीं आया। यह राजनीतिक हलके में चर्चा में रहा। हालांकि कांग्रेस की इस गैर-मौजूदगी के बावजूद नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी बात कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से हो रही है। महागठबंधन मजबूत है और उसमें कांग्रेस है। इस मसले पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई भी बचाव करते नजर आया।

mahagathbandhan
mahagathbandhan

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि हमारी बात राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल से हो रही है। आज-कल में दिल्ली में चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर यूपीए की बैठक होनी है। उसमें मैं भी शिरकत करूंगा। महागठबंधन से कांग्रेस के अलग होने के सवाल को तेजस्वी ने खारिज कर दिया।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 29 व 30 मई को पटना से बाहर का दौरा तय था, इसलिए बैठक में नहीं आ सका। नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव को इसकी जानकारी दे दी थी। महागठबंधन की एकजुटता के सवाल पर श्री झा ने भी हामी भरी और कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है।

बताते चले कि लोस चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड में विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई। राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक में लोस चुनाव को जनता का जनमत मानने से इनकार किया गया। कहा गया कि यह चुनाव परिणाम षड्यंत्र का परिणाम है। राजद ने कमेटी बनाई है। यह कमेटी उन षड्यंत्रों की जांच कर जनता के बीच पहुंचाएगी। बैठक के बाबत श्री पूर्वे ने तेजप्रताप यादव सहित दर्जनभर से अधिक विधायकों के बैठक में नहीं आने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शादी-ब्याह, इफ्तार सहित अन्य कारणों से कुछ विधायक बैठक में शामिल नहीं हो सके। सबों ने सूचना दे दी थी और वे पार्टी के निर्णय के साथ हैं। बैठक में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र, रामानुज प्रसाद, शक्ति सिंह यादव सहित अन्य शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *