महागठबंधन में सीट शेयरिंग की डील फाइनल, CONGRESS-VIP को कितनी मिलेगी सीट, देखें पूरी लिस्ट

महागठबंधन ( Grand alliance) में सीट शेयरिंग पर सहमति हो गई है और इसको लेकर आज ही प्रेस वार्ता आयोजित किए जाने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन (Mahagathbandhan) के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो आरजेडी (RJD) की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) में से कोई एक रहेंगे. इसी तरह वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे. सीट शेयरिंग के ऐलान के लिए ये पीसी शाम चार बजे के बाद होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को इस पर सहमति बन गई और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.

महागठबंधन में सीटों के संभावित बंटवारे का स्वरूप कुछ इस तरह से होगा. इसके तहत कांग्रेस 68 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. वहीं CPIML को 19 सीटें मिलेंगी. इधर, CPI और CPM के खाते में संयुक्त रूप से 10 सीटें होंगी. बाकी सीटें राजद के पास रहेंगी. बताया जा रहा है कि राजद मुकेश सैनी को समायोजित करेगा मुकेश सैनी वीआईपी पार्टी को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं.

सीट शेयरिंग को लेकर राजद के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार की देर रात पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इससे पहले न्यूज 18 से खास बातचीत में शक्ति सिंह गोहिल ने दार्शनिक भरे अंदाज में कहा कि जो भी होगा अच्छा होगा. महागठबंधन में कांग्रेस को 68 सीटें मिलने की खबर पर शक्ति सिंह गोहिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. गोहिल ने कहा कि जल्द ही सांझा प्रेस कांफ्रेंस होगा जिसमें सब स्प्ष्ट कर दिया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन में सीटों की संख्या पर सहमति बनने के बाद अब हर सीट पर उम्मीदवारी को लेकर चर्चा हो रही है. वाम दलों से इस पर चर्चा पूरी हो गई है और कांग्रेस से बात होने के बाद ही इसे अंतिम माना जाएगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अगर वाम दलों के लिए तय सीटों में किसी पर आपत्ति करती है तो फिर बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *