सुकर्मा और धृति योग में महानवमी आज, कल होगा रावण दहन, धूम—धाम से मनेगा विजयी दशमी

सुकर्मा और धृति योग में महानवमी आज ● हवन व कन्या पूजन के साथ आज होगा नवरात्र का समापन● अष्टमी पूजन में माता महागौरी की पूजा के साथ शृंगार पूजन हुआ

शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजन में बुधवार को माता महागौरी की पूजा हुई। गुरुवार को सुकर्मा व धृति योग में नवदुर्गा के अंतिम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा कर नौ दिनों से चले आ रहे सप्तशती, रामचरित मानस आदि के पाठ का समापन हो जायेगा। हवन, तर्पण, पुष्पांजलि कर माता के भक्त देवी स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। अष्टमी को उपवास करने वाले श्रद्धालु गुरुवार को ही पारण करेंगे। शुक्रवार विजयादशमी को देवी की विदाई कर जयंती धारण होगा।

अष्टमी के दिन शहर के पूजा-पंडालों में बलि भी पड़ी। एथलेटिक्स ब्वायज क्लब में शाम चार बजे नारियल, बेल, भतुआ की बलि दी गई। नारियल और कच्चे बेल फोड़े गये, जबकि भतुआ को तलवार से काटा गया। बंगाली अखाड़ा में भतुआ की बलि दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *