महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर देगी आईटी पुरस्कार

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर 1992 से चले आ रहे खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद के नाम पर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कर दिया। इस मुद्दे पर विवाद शुरू ही था कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार ने आईटी क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों के लिए राजीव गांधी के नाम से पुरस्कार शुरू करने का निर्णय लिया है। यह पुरस्कार हर साल दिया जाएगा। हर साल राजीव गांधी के स्मृति दिन यानी 20 अगस्त को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

राज्य के आईटी विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को प्रशासनिक निर्णय जारी किया। वैसे तो बताया जा रहा है कि, यह निर्णय 7 जुलाई 2021 को आईटी विभाग के राज्यमंत्री सतेज पाटील की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। लेकिन इसकी टाइमिंग वर्तमान समय में चल रहे राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार का नाम बदलने से जुड़े विवाद से बिलकुल मैच खाती हुई नजर आ रही है।
देश के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए विज्ञान व तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल आधुनिकता का प्रतीक होता है। राजीव गांधी ने आईटी के प्रचार और प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दिया था। यही वजह है कि उनके स्मृति दिवस पर इस क्षेत्र में इनोवेटिव रिसर्च कर के समाज के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को प्रोत्साहन देने के लिए यह पुरस्कार दिए जाने निर्णय लिया गया है। इस तरह अब राज्य सरकार की ओर से हर साल यह पुरस्कार दिया जाएगा। लेकिन यह भी कहा गया है कि ऐसा प्रबंध किया जाए कि इस पुरस्कार की वजह से आईटी विभाग पर कोई आर्थिक बोझ ना पड़े। इस पुरस्कार के तहत योग्य उम्मीदवारों का चुनाव और पुरस्कार के नियोजन की जिम्मेदारी महाराष्ट्र आईटी महामंडल को दी गई है। इससे संबंधित सर्कुलर में लिखा हुआ है की यह पुरस्कार हर साल राजीव गांधी स्मृति दिन यानी 20 अगस्त को दिया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *