कल है महाशिवरात्रि, बाबा धाम में शिव बारात का होगा भव्य आयोजन, मंदिरों को सजाया जा रहा

महाशिवरात्रि कल, सजने लगे शहर के शिवालय : कल महाशिवरात्रि है. इस दिन में धूमधाम से माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ की शादी का भव्य आयोजन किया जाता है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार और झारखंड के शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है. मंदिरों को सजाया जा रहा है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राजधानी पटना की अगर बात करें तो जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात करने का ऐलान किया गया है.

बाबा नगरी देवघर की अगर बात करें तो भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा पूरे शहर में धारा 144 सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है. देवघर की डीसी ने बताया है कि शिव बारात को लेकर जो रोड में हत्या रोड रूप बनाया गया है उसी स्थानों पर आयोजन किया जाएगा. शिव भक्तों के लिए कोई मना ही नहीं है. अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर कल छुट्टी ना ले. बीमारी का बहाना नहीं चलेगा.

बाबा मंदिर से उतारा गया पंचशूल त्रिशूल : देवघर स्थित रावणेश्वर महादेव मंदिर और माता पार्वती मंदिर से कल शाम पंचूर त्रिशूल निकाला गया. अब इसकी साफ-सफाई होगी. महाशिवरात्रि के एक दिन बाद विशेष पूजा अर्चना करने के उपरांत इस स्कूल को फिर से बाबा मंदिर के ऊपर लगा दिया जाएगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *