पटना महावीर मंदिर ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ का दूसरा चेक, दस करोड़ देने का है वादा

PATNA- पटना के महावीर मंदिर ने राम मन्दिर के लिए दिया 2 करोड़ का चेक : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का विराट मन्दिर बनाने के लिए पटना के महावीर मन्दिर द्वारा दो करोड़ रुपये की दूसरी किश्त शनिवार को भेंट की गई। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

इस अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा और धनुषवीर सिंह उपस्थित थे। पिछले साल दो अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर न्यास की ओर से राम मन्दिर निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की पहली किस्त भेंट की गई थी। उसी दिन श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का बैंक खाता खुला था।

9 नवंबर 2019 को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि स्थान पर राम मन्दिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दिन ही आचार्य किशोर कुणाल ने दस करोड़ रुपये की सहयोग राशि मन्दिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी। उसी अनुसार लगातार दो वर्षों में कुल चार करोड़ रुपये की राशि अब तक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव को सौंपी जा चुकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *