PM मोदी ने रच दिया इतिहास, कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण बिल पास, औरतों को 33% रिजर्वेशन

साल 2010… केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह वाली सरकार थी अर्थात UPA 2… उसे समय कांग्रेस सरकार महिला आरक्षण बिल को पास करने के लिए संसद में बिल आता है… इस बिल को पहले राज्यसभा से पारित करवाया जाता है क्योंकि राज्यसभा में कांग्रेस की बहुमत थी… लेकिन यह बिल लोकसभा में बहुमत नहीं होने के कारण पास नहीं हो पाती है… लेकिन कल केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए महिला आरक्षण बिल्कुल पास कर दिया… बताया जाता है की पांच दिवसीय विशेष सत्र के दौरान इसे लोकसभा और राज्यसभा से पास करवाया जाएगा… इस बिल के पास होने के बाद लोकसभा के चुनाव में और राज्यसभा के चुनाव में 33% सेट महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएगी….

संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार को कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई। इस विधेयक में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में डेढ़ घंटे तक चली बैठक में यह फैसला लिए जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया। यह बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है।

नए स्वरूप में विधेयक माना जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल को वर्ष 2010 में राज्यसभा में पारित बिल से अलग स्वरूप में लेकर आएगी। वर्ष 2010 में यूपीए सरकार के दौरान उच्च सदन में पारित बिल लोकसभा में नहीं लाया जा सका था।

27 वर्षों से लंबित सूत्रों का कहना है कि करीब 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक संसद के पटल पर आएगा। इस पर दोनों सदनों की मुहर जरूरी होगी। लोकसभा में सरकार के पास पूर्ण बहुमत है, जबकि राज्यसभा में भी कांग्रेस सहित कई दलों के समर्थन के चलते इस बार राह मुश्किल नहीं लगती। हालांकि, सपा और राजद जैसे दल अब भी इस का विरोध कर रहे हैं।

अलग प्रावधान संभव विशेष सत्र बुलाए जाने की खबर के बाद से महिला आरक्षण बिल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। कैबिनेट ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि महिला आरक्षण विधेयक के भीतर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान भी किया जा सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *