महिला सिपाही ने दारोगा को मारा थप्पड़, पांव पकड़ माफी मंगवाया, छुट्टी मांगने पर कर रहा था बदतमीजी

RANCHI: महिला सिपाही दारोगा के पास छुट्टी मांगने गई थी, लेकिन इस दौरान दारोगा छुट्टी देने के बदले उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला सिपाही ने पिटाई कर दी. उसके बाद सबके सामने दारोगा ने महिला सिपाही का पैर छुकर माफी मांगने लगा. यह मामला रांची का है.

महिला सिपाही ने मारा थप्पड़ : महिला जवान ने शिकायत में बताया था कि उसने 4 दिनों की छुट्टी के लिए जैप-10 के ASI शत्रुघन सिंह को फोन किया था। जिसपर दारोगा ने कहा- मैं तुम्‍हें देखना चाहता हूं, ऑफिस आकर आवेदन दो। जिसके बाद वह आवेदन लेकर पुलिस लाइन कार्यालय पहुंची। यहां पहुंचने के बाद उसने ASI को फोन कर बताया कि वो ऑफिस पहुंच गई है। जिसके बाद शत्रुघन सिंह ने उसे कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा। वह वहां से बचकर बाहर भाग निकली और पूरे मामले की शिकायत रांची एसएसपी से की। जांच में महिला जवान की शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद SSP सुरेंद्र झा ने ASI शत्रुघन सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

ऑफिस में दारोगा ने बुलाया था : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 22 साल की महिला सिपाही 4 दिन की छुट्टी मांगी थी. इसको लेकर दारोगा को कॉल किया. लेकिन इस दौरान 59 साल के आरोपी दारोगा शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि ऑफिस ऑकर आवेदन दो. मैं तुम्हे देखना चाहता हूं. जब वह पहुंची तो दारोगा छुट्टी का आवेदन लेकर महिला पुलिसकर्मी के कमरे में बुलाया और छेड़खानी करने लगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *