बिहार विधान सभा में इन विधायकों ने मैथिली में ली शपथ, जय मिथिला-जय मैथिली का झंडा हुआ बुलंद

इन विधायकों ने मैथिली में ली शपथ : मंत्री रामप्रीत पासवान, हरलाखी से जीते सुधांशु शेखर, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी के हरिभूषण ठाकुर, मधुबनी के समीर कुमार महासेठ, झंझारपुर से जीते नीतीश मिश्रा, सिंहेश्वर के चंद्रहास चौपाल, सहरसा विधायक आलोक रंजन, गौड़ाबौराम से स्वर्णा सिंह, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, अलीनगर से मिश्री लाल यादव, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, हायाघाट से डा. रामचंद्र प्रसाद तथा केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के टिकट पर कदवा से जीतकर आए शकील अहमद खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ली तो बिहार विधानमंडल का पूरा सेंट्रल हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। क्या पक्ष, क्या विपक्ष, हर ओर से उनकी सराहना हुई। सदस्यों ने हिन्दी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी भाषाओं में शपथ ली। विधानसभा की देहरी पर पहली बार अपना कदम रख रहे नए विधायकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अपने-अपने क्षेत्र के परंपरागत परिधान, पार्टियों के निशान से लेकर बिहार की सांस्कृतिक परिधान मसलन पाग, डोपटा भी दमक रहे थे। अर्से बाद धोती पहने भी काफी विधायक नजर आए।

बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने ठीक ग्यारह बजे सेंट्रल हॉल में अपना आसन ग्रहण किया। उसके बाद सभा सचिव ने राज्यपाल द्वारा जीतन राम मांझी की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ी गयी। फिर स्पीकर की अनुमति से सदस्यों ने बारी-बारी से शपथ लेना आरंभ किया। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 190 विधायकों ने विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। मैथिली में 15, उर्दू में 7, संस्कृत में 5 और अंग्रेजी में चार जबकि हिन्दी में 159 विधायकों ने शपथ ली।

संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायक : कदवा विधायक शकील अहमद खां, सोनवर्षा के रत्नेश सदा, सीतामढ़ी के मिथिलेश कुमार, लालगंज से संजय कुमार सिंह, रोसड़ा से जीते वीरेन्द्र कुमार।

उर्दू में इन्होंने ली शपथ : जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, बहादुरगंज विधायक मो. अंजार नईमी, ठाकुरगंज से मो. सऊद आलम, कोचाधामन से मो. इजहार असफी, बायसी के सैयद नुखरुद्दीन अहमद, अमौर विधायक अख्तरुल इमान तथा नाथनगर के अली अशरफ सिद्दीकी।

अंग्रेजी में शपथ लेने वाले विधायक : शिवहर से जीते चेतन आनंद, सिमरी बख्तियारपुर से जीते यूसुफ सलाहुद्दीन, बलरामपुर विधायक महबूब आलम और बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *