दिल्ली-मुम्बई में फंसे मजदूरों से नीतीश का वादा, आपको घर पहुंचाना मेरी जिम्मेवारी है, चिंता न करें

PATNA : समय थोड़ा लगेगा पर जितने भी प्रवासी लौटना चाह रहे, सबको लाएंगे : नीतीश

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच परेशानी में पड़े प्रवासी बिहारियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि जितने भी प्रवासी श्रमिक बिहार आना चाहेंगे, उन सभी को राज्य सरकार वापस लाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सभी प्रवासियों को सुरक्षित वापस लाएंगे।

सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इसलिए लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री के इस फैसले की जानकारी देते हुए आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस लाया जा रहा है। इस काम में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा। लेकिन सरकार सभी को वापस लाएगी।

मुख्यमंत्री ने इसको लेकर पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि अधिक-से-अधिक ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे और संबंधित राज्यों से निरंतर समन्वय बनाए रखें। नजदीक के राज्यों से बिहार के श्रमिकों को बसों से भी लाने को कहा है।

43 ट्रेनों से 69 हजार लोग आज आएंगे : विभिन्न राज्यों से 43 विशेष ट्रेनों से करीब 69 हजार लोग सोमवार को बिहार आएंगे। शुरू से लेकर अभी तक 317 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं। आगे करीब 400 और ट्रेनों का शिड्यूल तय कर दिया गया है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार में 6209 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर तीन लाख 53 हजार लोग रह रहे हैं।

प्रवासी को मिले उनकी यात्रा की तिथि की अग्रिम जानकारी : सीएम ने मुख्य सचिव को लौटने के इच्छूक प्रवासियों को सहायता देने का आदेश दिया। कहा-रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग के लिए ऐसा प्रोटोकाॅल बनाने की आवश्यकता जताई है जिससे मजदूरों को उनकी यात्रा की तिथि की अग्रिम जानकारी प्राप्त हो जाए।

कदम उठा रही है। इसलिए लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री के इस फैसले की जानकारी देते हुए आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस लाया जा रहा है। इस काम में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा। लेकिन सरकार सभी को वापस लाएगी।

अन्य आदेश : रोजगार के अवसर बढ़ाने पर सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें…सभी गरीब परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनाने में तेजी लाएं…जीविका और एनयूएलएम के सर्वे पर लोगों को मदद मिले…राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर त्वरित जांच की जाए और दोषी पर कार्रवाई करें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *