दिल्ली-मुम्बई से आ रहे मजदूरो से नीतीश की अपील, पैदल ना चलें फोन करे, आपको गाड़ी से घर पहुंचाएंगे

पैदल न आएं…थाने में फोन करें, गाड़ी मिलेगी, मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से की अपील-छुपकर या पैदल आने की जरूरत नहीं

संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा सभी परिवारों को मास्क और साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है। मास्क का सभी लोग जरूर प्रयोग करें। जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करते रहें कि सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। नियमों का पालन कर श्रमिक खुद व परिवार को बचाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन किराए और साथ में 500 रुपए अतिरिक्त (न्यूनतम 1000 रुपए) उनके खाते में ट्रांसफर करने की तैयारी अभी से कर लेने का आदेश दिया है ताकि क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करने के साथ ही श्रमिक को तत्काल आर्थिक सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसलिए लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए लोग पैदल न चलें।

ऐसे लोगों द्वारा नजदीकी थाने या प्रखंड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के रोकथाम के उपायों की समीक्षा की। मुख्य सचिव दीपक कुमार को प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द ट्रेन के जरिए लाने की व्यवस्था करने का आदेश दिया।

कहा कि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहां संक्रमण ज्यादा है। ऐसे मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। क्वारेंटाइन केन्द्रों पर पूरी व्यवस्था रखी जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *