जिस स्कूल में क्वारेंटाइन हुए, उसे ही चमका दिया, कहा- हम बैठकर सिर्फ खा नहीं सकते, काम दीजिए

ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है….राजस्थान के सीकर गांव में दूसरे जिलों से आये मजदूरों को जिस स्कूल में क़वारन्टीन किया गया है मजदूरों ने जब देखा कि स्कूल में लम्बे समय से सफाई नहीं हुई है,दीवारों से पेंट उखड़ा हुआ है तो उन्होंने गांव के सरपंच के सामने प्रस्ताव रखा कि उन्हें उस स्कूल को पेंट करने दिया जाए.सरपंच ने पेंट,ब्रश की व्यवस्था कर दी और मजदूरों ने बिना एक पैसा लिए स्कूल को पेंट किया,साफ सफाई की.मजदूरों का कहना है कि हम मुफ्त में खा रहे है तो इतना तो कर ही सकते हैं.

कठोर परिश्रम करने वाले मजदूरों ने सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। पलसाना की शहीद सीताराम सेठ कन्हैयालाल राउमावि में हरियाणा, यूपी, बिहार के मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है। इन्होंने खाली बैठने की बजाय स्कूल को रंग कर उसकी तस्वीर ही बदल दी। मजदूरों की इस पहल में गांव के युवाओं ने भी हाथ बंटाया और उनके साथ रंग-रोगन में जुट गए। मजदूरों को स्कूल की बेहतरी के लिए प्रयास करता देख स्कूल के पूर्व छात्रों और ग्रामीणों ने दानदाताओं की मदद से एक लाख रुपए भी इकट्ठा कर दिए, जिससे रंग आदि की व्यवस्था की गई।

सरपंच रूपसिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच गांव के स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें 18 अप्रैल को हरियाणा, यूपी व बिहार जा रहे 54 मजदूरों को रोका गया था। ग्रामीणों ने ही इनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की। कुछ दिन बाद यहां ठहरे हुए मजदूरों ने गांव वालों से कहा- ‘हम कड़ा परिश्रम करने वाले लोग हैं, खाली नहीं बैठ सकते और हमें बैठे-बैठे खाना हजम भी नहीं होता है। आप जिस तरह से हमें खाना खिला रहे हैं, ध्यान रख रहे हैं, हम भी गांव के लिए कुछ करना चाहते हैं। हमें स्कूल में साफ-सफाई की अनुमति दें।’ इसके साथ ही सेवा कार्य की यह कहानी शुरू हुई।

यहां रुके हुए हरियाणा के शंकरसिंह, ओमप्रकाश और रवि ने सुझाव दिया कि हम कलर का काम करते हैं। अगर रंग उपलब्ध करवा दें, तो हम स्कूल को पेंट कर सकते हैं। इस पर सरपंच ने प्रशासन से अनुमति ली और दुकान खुलवाकर इन्हें रंग और पुताई का सामान दिला दिया। इनके साथ गांव में रंग का काम करने वाले स्कूल के पूर्व छात्र मुकेश, हरिप्रसाद व विनोद भी जुट गए। ये लोग अब तक दो बरामदों में रंग कर चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *