पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी का ड्रामा, गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन लगा दिया

CM ममता ने एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन लगा दिया : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बीच नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बूथों पर जाकर जायजा ले रही हैं। टीएमसी नंदीग्राम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। सीएम ममता ने एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन लगा दिया। अपने समर्थकों के सामने ही गवर्नर से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मैं सुबह से ही इस क्षेत्र में हूं। अब मैं आप से अपील कर रही हूं। कृपया संज्ञान लें।’

पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं। इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद एक पोलिंग बूथ पर पहुंची हैं। टीएमसी के लोगों का कहना है कि उन्हें वोटिंग करने से रोका जा रहा है। इसे लेकर ममता बनर्जी पोलिंग अफसरों से बात की है। इसके बाद उन्होंने सीधे गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन कर शिकायत की और कहा कि आप इस मामले को देखिए।

अब तक पश्चिम बंगाल में दूसरे राउंड की वोटिंग में 58 फीसदी तक मतदान हो चुका है। पश्चिम बंगाल में हमेशा से देश भर से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत रहने का इतिहास रहा है। नंदीग्राम का महासंग्राम ममता बनर्जी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ममता बनर्जी आज दिन भर यहां वॉर रूम में रहेंगी।

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में जहां टीएमसी की सीधी लड़ाई भाजपा से है, तो असम में भाजपा को अपनी सरकार को बचाए रखने की चुनौती है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल में इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *