ममता बनर्जी को झटका, खतरे में CM की कुर्सी, उपचुनाव जल्द कराने को चुनाव आयोग से मिलेगा TMC

बंगाल में ममता की सीएम कुर्सी पर खतरा! उपचुनाव जल्द कराने की मांग पर चुनाव आयोग से मिलेगा टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल : बंगाल में मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से पराजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी की सीएम की कुर्सी पर खतरे का बादल मंडरा रहा है। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार ममता को पांच नवंबर के पहले निर्वाचित होना होगा, नहीं तो उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। इसको देखते हुए टीएमसी ने राज्य में सात सीटों पर लंबित विधानसभा उपचुनाव जल्द कराने की मांग तेज कर दी है।

उपचुनाव जल्द कराने की मांग पर टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज फिर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। पार्टी की ओर से बताया गया है कि गुरुवार दोपहर 3.30 बजे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा और इसके बाद शाम 4.30 बजे प्रेस कांफ्रेस करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय, सुखेंदु शेखर राय, जवाहर सरकार, सजदा अहमद और महुआ मोइत्रा होंगे।प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को अपने विचारों से अवगत कराने के साथ जल्द उपचुनाव की मांग पर ज्ञापन सौंपेगा।

बता दें कि गत 23 अगस्त को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में कोरोना के हालात सामान्य हैं और जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देनी चाहिए। दरअसल उपचुनाव ममता बनर्जी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि नियमानुसार उन्हें पांच नवंबर से पहले राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करनी होगी। अगर इसके पहले चुनाव संपन्न नहीं हुए तो मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी छोड़ देनी पड़ेगी। भवानीपुर जहां से अमूमन मुख्यमंत्री चुनाव लड़ती रही हैं, वहां से जीत दर्ज करने वाले शोभन देव चट्टोपाध्याय ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है और ममता का यहां से चुनाव लड़ना तय है। इसलिए जल्द से जल्द तृणमूल कांग्रेस यहां उपचुनाव चाहती है। 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *