बिहार में चमकी बुखार से 170 बच्चों की मौ’त, उधर प्राइवेट अस्पताल का उद्धाटन कर रहे मंगल पांडे

PATNA: चमकी बुखार ने बिहार में हाहाकार मचा रखा है। 170 घरों का चिराग बुझ गया। इस बीमारी से 170 बच्चों की जान जा चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक प्राइवेट हॉस्पिटल के उद्घाटन में व्यस्त हैं। मंगल पांडे को प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन करते देख तो यही लगता है कि उनके लिए शोक भी मायने नहीं रखता है।

जहां एक ओर सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौ’त हो रही है तो वहीं बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे उद्घाटन पार्टी में व्यस्त थे। एक आलिशान होटल में इस उद्घाटन की पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी का सारा इंतजाम खुद मंगल पांडे ने ही किया है। इस बात की जानकारी मंगल पांडे ने ही दी। बता दें कि मंगल पांडे के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी भी मौजूद थे। उनका कहना है कि सरकारी हॉस्पिटल से ज्यादा अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल होते हैं।

इससे पहले मंगल पांडे बच्चों की मौ’त के बीच क्रिकेट मैच का स्कोर पूछकर विवादों में आए थे। और अब दूसरे अस्पतालों के उग्घाटन में लगे हैं। अब SKMCH में छत टूटकर गिर गई। स्वास्थ्य मंत्री के पास हॉस्पिटल का हाल तक जानने का टाइम नहीं है। यही नहीं इन्हें सरकारी अस्पतालों में झांकने की भले ही फुर्सत नहीं मिली लेकिन निजी अस्पताल की एक-एक चीज का इन्होंने बारीकी से जायजा लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *