14 दिनों के लिए जेल गए मनीष कश्यप, खान सर और IAS अकैडमी सहित दर्जनों कोचिंग वाले से होगी पूछताछ

तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार मनीष कश्यप को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आसान भाषा में कहा जाए तो अगले 14 दिनों तक मनीष कश्यप बेलूर जेल में रहेंगे. हालांकि ओ यु अर्थात आर्थिक अपराध इकाई आज सोमवार को कोर्ट के समक्ष उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगी. अगर कोर्ट उल्लू का आग्रह स्वीकार कर लेता है तो फिर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा. कल मनीष कश्यप की निशानदेही पर राजधानी पटना में कई कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की गई. पूछताछ में यह बात खुलकर सामने आया कि खान सर और आईएएस अकैडमी सहित पटना के दर्जनों कोचिंग संस्थान आंसर को मदद पहुंचा रहे थे. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

तमिलनाडु प्रकरण में ईओयू ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को प्रारंभिक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सोमवार को कोर्ट में उसकी रिमांड के लिए आवेदन देगी। इधर ईओयू की जांच में कई नई बातें सामने आई है कि आंसर सहितसहित एक दर्जन कोचिंग संस्थान जांच के दायरे में हैं। इनपर मनीष को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है। उसके सच तक फाउंडेशन के खाते में आईएएस एकेडमी के खाते से एक लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी जांच के दायरे में है।

इस संबंध में एकेडमी के डायरेक्टर से पूछताछ हो चुकी है। ईओयू दोबारा उन्हें पूछताछ के है ‘ सभा. बुलाएगी। साथ ही पुलिस खान सर से भी पूछताछ करेगी। जांच में यह बात आई कि मनीष के कहने पर उसकी होडिंग कुछ कोचिंग संस्थानों ने पटना में लगाई थी। इसके लिए इजाजत भी नहीं लगी गई थी। ईओयू ने इसकी जांच के लिए पटना पुलिस और नगर निगम को लिखा है। रविवार को पुलिस ने बोरिंग रोड की दादीजी लेन स्थित सच तक के दफ्तर में छापेमारी की। वहां से तीन डायरी, फ्लाइट के दर्जनों टिकट और अन्य कागजात जब्त किया है। डायरी में लाखों का हिसाब-किताब दर्ज है।

रिमांड पर आने के बाद पुलिस इसके बारे में भी मनीष से पूछताछ करेगी। सच तक के दफ्तर में पांच कर्मी काम करते हैं। सभी की सैलरी १0-5 हजार है। इसके बाद भी मनीष ने एक महिला कर्मी समेत कुछ अन्य कर्मियों के खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन किया है। रविवार को सचतक के दो कर्मियों से भी ईओयू की टीम ने पूछताछ की.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *