बिहार पुलिस की एक वार्निंग से थरथर कांप उठा मनीष कश्यप, फोन पर बोला- मैं सरेंडर करने आ रहा हूं

पटना : नेपाल के एक होटल में आराम फरमा रहे मनीष कश्यप ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि उसे खुद को बिहार पुलिस के सामने आसानी से सरेंडर करना होगा. वह जब आज सो कर उठा तो सुबह सुबह उसके नंबर पर उसके घर से फोन जाता है. परिवार वालों से उसे जानकारी मिलती है कि बिहार पुलिस की टीम उसके गांव पर पहुंची है और कुर्की जब्ती करने की बात कह रही है. फिर क्या था मानो 1 मिनट में ही मनीष कश्यप की सारी हेकड़ी निकल गई. उसने बिहार पुलिस के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द खुद को सरेंडर कर देगा. उसे मात्र 1 से 2 घंटे का टाइम दिया जाए.

बिहार पुलिस और मनीष कश्यप के बीच फोन पर क्या बातचीत हुई हम इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों ने जो कुछ बताया उसके अनुसार यह सोलह आना सच है. इसके तुरंत बाद आनन-फानन में एक खबर आती है कि मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में खुद को सरेंडर कर दिया है.

तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप पर मामला दर्ज किया गया था. बिहार पुलिस ने उसके बैंक खाते को सीज कर दिया था. बेतिया पुलिस का कहना है कि पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर ओपी में मनीष कश्यप ने खुद को सरेंडर कर दिया है.

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *