अभी-अभी : मनीष कश्यप को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, जल्द होगी उसके घर की कुर्की

अपने आपको सन ऑफ बिहार कहने वाला और सच न्यूज़ चलाने वाला मनीष कश्यप की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा. बिहार पुलिस ने उसके बैंक खाते को सीज किया तू अब खबर आ रही है कि उसके मकान अर्थात घर का जबती कुर्की किया जाएगा. ताजा अपडेट के अनुसार तमिलनाडु मामले के बाद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बेतिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बेतिया में मनीष कश्यप के खिलाफ कुल सात केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक केस में न्यायालय में कुर्की के लिए अर्जी दी गई है. ये मामले 2019 से अब तक के हैं.

मनीष कश्यप पर बेतिया में 7 मामले दर्ज: बता दें कि विवादों से नाता रखने वाले मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. पांच केसों में वह चार्जशीटेड हैं. एक मामले में जमानत पर और एक मामले में हाई कोर्ट पटना ने भी अग्रिम जमानत खारिज कर दी है. यूट्यूबर मनीष कश्यप पर मझौलिया कांड संख्या 336/20, मझौलिया कांड संख्या 337/20, मझौलिया कांड संख्या 193/21, बेतिया नगर थाना कांड संख्या 109/19, बेतिया नगर थाना कांड संख्या 338/19, बेतिया नगर कांड संख्या 289/19 और बेतिया नगर कांड संख्या 290/19 के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप कि जमानत उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *