मनीष कश्यप के बाद फंस सकते हैं पटना के खान सर, बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

PATNA- मनीष कश्यप के बाद फंस सकते हैं पटना के खान सर, बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो बनाने के मामले में बिहार पुलिस ने खुद को सन आफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। ईओयू अर्थात आर्थिक अपराधिक इकाई द्वारा उसे बेतिया से पटना लाया गया है। अब कोर्ट के सामने प्रस्तुत कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इसी बीच प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप मामले में बड़ा खुलासा किया है। पटना पुलिस का कहना है की मनीष कश्यप मामले में पटना से संचालित होने वाली बड़ी—बड़ी कोचिंग सेंटर मालिकों का भी नाम सामने आ रही है। मनीष कश्यप इन कोचिंग सेंटर मालिकों की मदद से वहां के छात्रों के बीच अपनी ब्रांडिंग करवाते थे।

डेली बिहार डॉट कॉम के सूत्रों का कहना है की मनीष कश्यप मामले में पटना के खान सर और रहमान सर का नाम बिहार पुलिस की हिट लिस्ट में हैं। इस मामले की जांच की जा रही है की इन तीनों के बीच पैसे की लेन देने हुई है या नहीं। सूत्रों का यह भी कहना है की मनीष कश्यप का बैंक खाता सीज होने के बाद पटना के कुछ कोचिंग सेंटर मालिक और नेताओं द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी। बिहार पुलिस का कहना है की आखिर वह कौन लोग थे जो मनीष कश्यप को मदद पहुंचा रहे थे।

खान सर और मनीष कश्यप को लेकर जब हमने यूट्यूब को खंगाला तो सचाई सामने आई उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। साल 2014 के बाद और लॉकडाउन से पहले जिस खान सर को कोई जानता तक नहीं था उसकी ब्रांडिंग करने में सबसे बड़ा हाथ मनीष कश्यप का बताया जाता है। एक तरह से कहा जाए तो मनीष कश्यप कोचिंग चलाने वाले खान सर के लिए और खान सर सन आफ बिहार मनीष कश्यप के लिए समर्पित दिखते हैं। खान सर सबसे अधिक इंटरव्यू भी मनीष कश्यप को ही देते हैं। चाहे मुद्दा एनटीपीस रेलवे जॉब्स का हो या बिहार पुलिस बहाली का। याद कीजिए की कैसे खान सर और मनीष कश्यप ने मिलकर मात्र कुछ ही घंटों में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर आंदोलन करने वाले लाखों लोगों की भीड़ उमड़ आई। कैसे देखते ही देखते एनटीपीसी और अग्निवीर का आंदोलन देखते ही देखते दंगा फसाद पर करने पर उतारू हो जाती है। इन सभी आंदोलन में एक बात कॉमन है की मनीष कश्यप के चैनल सच तक ने ही आंदोलन करने वाले अधिक लोगों को वीडियो बनाकर लोगों को उत्तेजित करने का काम किया।

खान सर, मनीष कश्यप, रहमान सर या पटना के अन्य कोचिंग सेंटर चलाने वालों के बीच जो भी संबंध रहा हो लेकिन इतना तो तय है की एक दूसरे की ब्रांडिंग करने में इन तीनों को महारत हासिल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *