अभी-अभी : मनीष कश्यप को झटका, चार दिनों का बढ़ा रिमांड, बिहार पुलिस करेगी जमकर पूछताछ

पटना 23 मार्च 2023 : तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण मामले में मनीष कश्यप को जबरदस्त झटका लगा है. कोर्ट द्वारा इन की रिमांड अवधि को अगले 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. पहले कोर्ट ने 1 दिन रिमांड पर लेकर पुलिस को कहा था कि आप मनीष कश्यप से पूछताछ कर सकते हैं. इसी बीच आज कोर्ट में आवेदन देकर बिहार पुलिस की ओर से कहा गया कि पूछताछ के लिए और अधिक समय की जरूरत है. EOU अर्थात आर्थिक अपराध इकाई की इस आवेदन को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 4 दिनों के लिए रिमांड अवधि को बढ़ा दिया है. अब बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस संयुक्त रूप से मनीष कश्यप से पूछताछ करेगी.

इधर दूसरी और मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार के नेतृत्व में राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह इस बंद को सफल बनाने के लिए लोग सड़क पर उतरे और बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे.

बताते चलें कि विगत दिनों मनीष कश्यप के घर बिहार पुलिस कुर्की करने पहुंची थी इसी बीच मनीष कश्यप ने खुद को सरेंडर कर दिया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर पटना लाया गया. कोर्ट द्वारा मनीष कश्यप को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *