कोचिंग संस्थानों से अपना प्रचार करवाते थे मनीष कश्यप, बैनर लगाने के कारण होगी कार्रवाई

मनीष कश्यप गिरफ्तारी मामले में एक नई खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर एक अवैध होर्डिंग पटना की सड़कों पर लगाया गया था. अब इस मामले में भी पटना पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. बिहार पुलिस द्वारा पटना नगर निगम के अधिकारियों को इस बाबत एक पत्र लिखा गया है. मनीष कश्यप के बारे में बिहार पुलिस का कहना है कि पटना के कई कोचिंग संस्थानों के छात्रों की मदद से अपना ब्रांडिंग करवाते थे और एडवरटाइजर कंपनियों के माध्यम से अवैध तरीके से बैनर होर्डिंग लगवाते थे.

अनुसंघान के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि अभियुक्त श्री मनीष कश्यप द्वारा पटना के विभिन्‍न कोचिंग संस्थानों को अपने पक्ष में ब्रांडिंग कराने हेतु पटना के कई एडवरटाइजर के माध्यम से अवैध तरीके से बिना अनुमति लिये होर्डिंग्स लगाये गये हैं। इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु पटना नगर निगम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को पत्र भेजा गया है।

अभियुक्त मनीष कश्यप से आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम पूछ-ताछ कर रही है। तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम भी अभियुक्त से पूछ-ताछ कर रही है।

  अभियुक्त मनीष कश्यप पर अबतक दस कांड दर्ज होने की सूचना है। जिसमें पुलिस पर हमला एवं सामप्रदायिक पोस्ट और गतिविधियों में संलिप्त होना शामिल है।

मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कूमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

  अभियुक्त मनीष कश्यप को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा एवं पूछ-ताछ करने हेतु पुलिस रिमाण्ड में देने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा । उनके विरुद्ध प्रतिवेदित सभी काण्डों का अनुसंधान ससमय पूरा करते हुए विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से ससमय विचारण कराया जाएगा। 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *