दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, शराब मामले में बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए गिरफ्तार : सीबीआई ने कहा-पूछताछ में नहीं किया सहयोग ● सबूतों पर आधारित सवालों के जवाब नहीं दिए ● उपमुख्यमंत्री बोले, जेल जाने से कोई डर नहीं ● केंद्रीय जांच एजेंसी आज अदालत में पेश करेगी

शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने रविवार रात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों का दावा है कि सिसोदिया सवालों पर टालमटोल कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखने के बाद सोमवार सुबह उनका मेडिकल होगा। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जवाब नहीं मिला सीबीआई ने पूछताछ के दौरान 17 अक्तूबर 2022 को सिसोदिया से पूछे गए उन सवालों को एक बार फिर पूछा, जिनके आधार पर पूरे मामले में उनकी भूमिका जांच एजेंसी को संदिग्ध लग रही थी। जांच एजेंसी का कहना है कि पिछली पूछताछ के दौरान सिसोदिया द्वारा टाले गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला।

डिजिटल सबूत पर पूछे सवाल सूत्रों ने कहा, सीबीआई ने सिसोदिया से कई सवाल डिजिटल सबूत को आधार बनाकर पूछे। मसलन, जो प्रावधान आबकारी नीति में जोड़े गए वह पहले ड्राफ्ट में शामिल नहीं थे। इन्हें बाद में अनुचित लाभ और कमीशन की वजह से जोड़ा गया। कई सबूत सिसोदिया को दिखाए गए और उनके बारे में पूछा गया तो सिसोदिया जवाब नहीं दे पाए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *