मनीष कश्यप का 4 समर्थक गिरफ्तार, NH को घंटो किया गया जाम, पुलिस को देखते ही भागा आंदोलनकारी

मोतिहारी 21 मार्च 2023 : सुगौली रक्सौल एनएच पर लालपरसा चौक जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन, मनीष के समर्थकों पर शिकंजा चार लोगों को किया गिरफ्तार : सच तक नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह रोड जाम सह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस ने आंदोलन करें मनीष कश्यप के 4 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से नेशनल हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. इस कारण NH पर घंटों लंबा जाम लगा रहा. आइए डिटेल में आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ताजा अपडेट के अनुसार धरना प्रदर्शन कर रहे समर्थकों में सुगौली से रक्सौल जाने वाली राजमार्ग को लाल प्रसाद चौक पर सोमवार को जाम किया. लगभग 50 से अधिक समर्थक आंदोलन में शामिल थे.

वही बिहार पुलिस का कहना है कि हम लोगों को रोड जाम करने के बारे में जब जानकारी मिली तो हम लोग वहां पहुंचे. हम लोगों को देखते ही आंदोलन करने वाले भाग खड़े हुए. बाद में कुछ यूट्यूब पर चल रही खबरों के अनुसार हम लोगों को पता चला कि अमुक अमुक लोगों ने रोड जाम किया था. वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. जांच शुरू करने के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रभावित बीएसपी रंजन कुमार ने बताया मनीष कश्यप के समर्थकों को इस तरह रोड जाम नहीं करना चाहिए था. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी कानून सम्मत किया गया है. किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं दिया जा सकता. जो लोग नियम के विरूद्ध सड़क पर उतरेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम लोग अन्य लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं. जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारी की जा सकती है.

वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि वीडियो फुटेज में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज में शामिल लालपरसा के गणेश साह का पुत्र सुभाष साह,प्रभु सहनी का पुत्र नीतीश सहनी,बबन सहनी का पुत्र पन्नालाल कुमार व बेलवतिया निवासी रामेश्वर पटेल का पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *