मनीष कश्यप को रिहा करो… टावर पर चढ़कर चिल्लाने लगा युवक, पुलिस ने किसी तरह उतारा

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2023 : मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस ने उतारने के लिए किया ये काम : तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण मामले में बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप इन तीनों तमिलनाडु जेल में बंद है. इसी बीच नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि एक युवक अचानक बिजली टावर पर चढ़ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मनीष कश्यप को छोड़ दो, मनीष कश्यप को छोड़ दो… मामला दिल्ली से सटे नोएडा का बताया जाता है. लोग बार-बार समझाते रहे लेकिन युवक हाईटेंशन बिजली टावर से उतरने से इंकार करने लगा. फिर क्या था तुरंत इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई. फायर विभाग की मदद से यूपी पुलिस ने किसी तरह उस युवक को टावर से समझा-बुझाकर उतारा.

एनडीटीवी की खबर के अनुसार घटना गुरुवार का बताया जाता है. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. अन्य लोगों ने बताया कि नोएडा सेक्टर 128 में जेपी फ्लाईओवर के पास युवक अचानक टावर पर चढ़ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करो तो मैं नीचे उतरूँगा. देखते ही देखते अचानक टावर के पास भीड़ जमा होने लगा.

वहीं, CFO नोएडा की तरफ से वीडियो जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा गया, ’19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्टर 93 में बिजली के टावर पर चढ़ गया है. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर धैर्य और साहस का परिचय देते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से सकुशल नीचे उतारा.’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *