एनकाउंटर होने से बाल-बाल बच गए मनीष कश्यप, बिहार पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, विमान से हुए रवाना

पटना 29 मार्च 2023 : अगर आप सोच रहे हैं कि एनकाउंटर करने के मामले में मात्र उत्तर प्रदेश की पुलिस नंबर वन है तो आपका अंदाजा गलत है. अपराधियों को ले जाने के दौरान सिर्फ यूपी में गाड़ी नहीं पलटती है बल्कि तमिलनाडु में भी पलट जाया करता है. गाड़ी पलटने के बाद क्या होता है वह आपको भी पता है और मुझे भी पता है. अंत में खबर आती है कि अपराधी भाग रहा था इसीलिए पीछे से हम ने गोली मार दी अर्थात एनकाउंटर कर दिया. अब लौटते हैं मनीष कश्यप प्रकरण मामले में.

पटना के सिविल कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने का आदेश दिया है. तमिलनाडु पुलिस सड़क के रास्ते मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाना चाहती थी. मनीष कश्यप के समर्थकों को डर था कि कहीं बीच में तमिलनाडु पुलिस गाड़ी पलटाने का नाटक ना करें या कुछ अनहोनी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.

बिहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तमिलनाडु पुलिस के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि वह मनीष कश्यप को सड़क के रास्ते तमिलनाडु ले जाना चाहती है. अब मनीष कश्यप को बिहार पुलिस की सुरक्षा में पटना एयरपोर्ट से विमान के माध्यम से तमिलनाडु ले जाया गया है. आसान भाषा में कहा जाए तो अब बीच रास्ते में मनीष कश्यप के साथ कुछ भी इफ और बट नहीं हो पाएगा. इतना ही नहीं तमिलनाडु पहुंचने के बाद भी बिहार पुलिस की सुरक्षा में ही उन्हें मदुरई कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

मनीष कश्यप को 31 मार्च के दिन मदुरई कोर्ट में हाजिर होना है. इसके बाद बिहार पुलिस मनीष कश्यप को लेकर पटना लौट जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *