जीतन राम मांझी को नीतीश ने दिया झटका, हम पार्टी के 2 बड़े नेता JDU में हुए शामिल

हम के मधुबनी जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष जदयू में शामिल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जबरदस्त झटका दिया है. जी हां… आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसी बीच हम पार्टी के 2 बड़े नेता ने जीतन राम मांझी का साथ छोड़ने का फैसला करते हुए पार्टी से ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि जदयू की सदस्यता ग्रहण की. क्या है पूरा मामला डिटेल में आपको बताएंगे..

जदयू मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में हम (से.) पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष मोहन सदा समेत जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने जदयू का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा तथा एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की पहल पर हम के ये नेता जदयू में शामिल हुए हैं।

इस मौके पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदयू का कारवां हर दिन नया विस्तार ले रहा है। वर्ष 2024 में भाजपामुक्त भारत बनाने का लक्ष्य हम पूरा करेंगे। भाजपा लगातार पर्दे के पीछे से जातीय गणना में अड़ंगा लगाने का प्रयास कर रही थी क्योंकि वह दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और गरीब का भला नहीं चाहती है। रत्नेश सादा ने कहा कि जीतन राम मांझी जबसे भाजपा के साथ गए हैं तबसे अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लोग खुद को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए पूरे समाज को धोखा दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, वीरेंद्र सिंह दांगी, वासुदेव कुशवाहा, रणविजय कुमार, संतोष कुशवाहा एवं मुकेश जैन मौजूद थे। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख़्य रूप में जिला महासचिव योगेंद्र सदाय, जिला उपाध्यक्ष संजीत कुमार, जिला प्रवक्ता राम चरित्र सदाय, चन्दन कुमार सदाय, रामश्रेष्ट सदाय, वरुण कुमार सदाय, नशीब सदाय, सुदेशी सदाय, रामकिसुन सदाय, सुनीता देवी, गोवर्धन सदाय, विनय कुमार सदाय थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *