RJD को दी गई अल्टीमेटम की मियाद खत्म, मांझी की पार्टी बोली- ‘अब हम स्वतंत्र’

Patna:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने आरजेडी को कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का जो समय दिया था वह अब खत्म हो गया है. इसके साथ ही मांझी के उस अल्टीमेटम की मियाद भी खत्म हो गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि इसके बाद वे कोई भी फैसला ले सकते हैं. अब खबर आ रही है कि कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांझी की चेतावनी का आरजेडी (RJD) पर कोई असर नहीं हुआ है और पार्टी इसे कोई तवज्जो नहीं दी है. इसके साथ ही बिहार की राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्दी ही मांझी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी इस बात का खुला संकेत देते हुए कहा, हमारा अल्टीमेटम खत्म हो गया है अब किसी भी निर्णय के लिए जीतन राम मांझी स्वतंत्र हैं. वे जल्द बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मांझी का फैसला गठबंधन की नींव हिला देगा. सीएम का सपना देखने वाले का सपना चूर होगा.

वहीं हम के दावे पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा आरजेडी को धमकी देना बंद करे. आरजेडी ने जीतन राम मांझी को बहुत इज्जत दी, उनके पुत्र को सदन भेजा था ये ना भूले. मांझी का दिल डोल गया है, किसी और के साथ मन मिल गया है.

इस बीच महागठबंधन में मचे संग्राम पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी के साथ आज कोई नहीं रहना चाहता. मांझी हो या कुशवाहा किसी को इज्जत नहीं मिली. डूबते नाव पर कोई नहीं रहना चाहता. अगर मांझी एनडीए में आते हैं तो उनका अवश्य स्वागत होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *