फिर हुआ बिहार के सिंघम का सम्मान, मनु महराज सहित कई पुलिस ऑफिसर सम्मानित

पुलिस सप्ताह का अंतिम कार्यक्रम बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित किया गया. सबसे पहले डीजीपी को सलामी दी गई. इसके बाद मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार और मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज को उनके बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया गया. इन दोनेां को एसपी रहते टाइम ही गलेंट्री मेडल मिला था. एसपी ट्रेनिंग, पुलिस ट्रेनिंग के 4 अधिकारी सहित कई दूसरे पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों को भी उनके बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया गया.

बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को अलग-अलग कई कार्यक्रम हुए. इसमें शराब छोड़ने वालों को सम्मानित करने से लेकर युवाओं के साथ सीधा संवाद और पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाना शामिल है. सरदार पटेल भवन में सबसे पहले राज्य के अलग-अलग जिलों से आए पूर्ण रूप से शराब का सेवन छोड़ने वाले लोगों और उनके परिवार के साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की सीधी मुलाकात हुई.

मौके पर डीजीपी ने कहा कि शराब का मानव जीवन पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है. शराब पीने से मनुष्य का नैतिक और शारीरिक पतन होता है. डीजीपी से संवाद के दौरान शराब छोड़ने वाले लोगों ने भी अपने अनुभवों को शेयर किया. मौके पर सभी लोगों को शराब के परित्याग की शपथ दिलाई गई.

दूसरे कार्यक्रम के तहत एक साथ 800 युवाओं के साथ डीजीपी का सीधा संवाद हुआ. इसमें गुरुकुल कोचिंग के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इन्हें कड़ी मेहनत और एकाग्रित होकर बुद्धि व मन के साथ कठिन लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी गई. युवाओं को डीजीपी ने किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने को कहा. साथ ही बिहार में लागू पूर्ण शराब बंदी कानून को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की.

पुलिस हेडक्वार्टर में एक MOU भी साइन किया गया है. MOU बिहार पुलिस और पटना में स्थित चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के बीच हुआ. इससे रिसर्च, ट्रेनिंग, पुलिस इंवेस्टिगेशन और पुलिसिंग में नई तकनीक को बढ़ावा मिलेगा. मानवाधिकार से संबंधित बिंदुओं पर एक-दूसरे का सहयोग मिलेगा. लॉ से संबंधित बिंदुओं पर सेमिनार, वर्कशॉप और सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे. MOU पर बिहार पुलिस की तरफ से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और यूनिवर्सिटी की तरफ से कुलपति व न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा ने साइन किया. इस दौरान बिहार पुलिस के कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *