8 से 15 मार्च तक लगातार आठ दिन बंद रहेगा बैंक, होली में ना हो परेशानी, इसलिए निपटा ले काम

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आठ मार्च से 15 मार्च तक लगातार आठ दिन बंद रहेंगे। इसलिए बैंकों से संबंधित कार्य समय पर निबटा लेना होगा। नौ व 10 मार्च को होली की छुट्टी घोषित है। इसके पहले आठ मार्च को सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की शीर्ष संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर 11, 12 एवं 13 मार्च को तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल की घोषणा की गयी है। इसके अगले दिन यानी 14 मार्च को द्वितीय शनिवार जबकि 15 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा।

यही नहीं यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा चरणबद्ध तरीके से घोषित किए गए हड़ताल कार्यक्रम के अनुसार मार्च से पहले 31 जनवरी और एक फरवरी को भी बैंक बंद रखने का आह्वान है। अगले दिन यानी दो फरवरी को रविवार की साप्ताहिक बंदी है। इस तरह देखें तो 31 जनवरी से 15 मार्च के दौरान बैंक कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

File photo

आल इण्डिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डी एन त्रिवेदी ने बताया कि व्यावसायिक और ग्रामीण बैंकों के दस लाख से ज्यादा बैंक कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण एक नवम्बर, 2017 से लंबित है। मात्र 12.25 प्रतिशत वृद्धि का ऑफर बैंक प्रबंधन की शीर्ष संस्था भारतीय बैंक संघ (आइबीए) द्वारा दिया जा रहा है। इसके खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा संसद के बजट सत्र (31 जनवरी से 03 अप्रैल तक) के दौरान चरणबद्ध हड़ताल की घोषणा की गई है।

सोच समझ कर वित्तीय मामलों का करना होगा निबटारा : अगले दो माह तक सोच समझ कर बैंकों से जुड़े वित्तीय कार्यो का निबटारा करना होगा। बैंकों में चेक क्लीयरेंस, नकद भुगतान व जमा, एटीएम में नकदी की उपलब्धता इत्यादि सभी इससे प्रभावित होने की आशंका है। दो माह तक बैंकों के प्रभावित होने से केंद्र सरकार के पांच लाख ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयास को बड़ा धक्का लगेगा।

बैंक बन्दी का ब्यौरा : 31 जनवरी,शुक्रवार , हड़ताल । 01 फरवरी शनिवार, हड़ताल। 02 फरवरी, रविवार, साप्ताहिक बन्दी। 08 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश। 09 एवं 10 मार्च होली का अवकाश। 11,12 एवं 13 मार्च हड़ताल, 14 मार्च द्वितीय शनिवार का अवकाश और 15 मार्च को रविवार, साप्ताहिक अवकाश।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *