कॉम्पैक्ट फॅमिली कार Maruti Celerio पर आया हजारो डिस्काउंट, जुलाई में उठाये फायदा

By Roshni

Published on:

Maruti Celerio

एक कॉम्पैक्ट फॅमिली कार तलाश रहे ग्राहकों के लिए Maruti Celerio कार पर काफी अच्छी डील बन रही है। इस कार पर कंपनी ने अभी जुलाई के महीने में हजारो रूपए के डिस्काउंट ऑफर दे दिए है जिसके बाद ये कार काफी अच्छी डील बना रही है। आप इस कार की पूरी डिटेल्स और कीमतें आगे जान पाएगे।

Maruti Celerio इंजन परफॉरमेंस

Maruti Celerio के पेट्रोल इंजन वेरिएंट में हमे 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो 65.7bhp पावर और 89Nm टॉर्क देता है। यह इंजन शहर की ट्रैफिक के लिए परफेक्ट है और हाईवे पर भी अच्छा परफॉर्मेंस देता है। कार में AMT वेरिएंट नए ड्राइवर्स के लिए आसान ऑप्शन बन जाता है। वही CNG वेरिएंट में इंजन 56bhp पावर और 82.1Nm टॉर्क देता है।

Maruti Celerio माइलेज

Maruti Celerio के माइलेज की बात करें तो इसमें हमे पेट्रोल वेरिएंट में 25 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है जो इसे फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। कार के CNG वेरिएंट 34 km/kg का माइलेज देता है जो काफी किफायती है। यह कार डेली कम्यूट के लिए बेस्ट है क्योंकि इसका माइलेज बहुत अच्छा है।

Maruti Celerio इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो Maruti Celerio में हमे एक 7 इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन दी गयी है जो की एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आती है। कार में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट की और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs iजैसी सुविधाएँ भी मिल जाती है। अन्य फीचर्स के तौर पर कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वॉइस कमांड्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।

यह भी पढ़े – Hero Splendor का दबदबा है कायम लाखो ग्राहकों का जीता दिल, मात्र 3 हजार की क़िस्त में लाएं घर

Maruti Celerio सेफ्टी फीचर्स

Maruti Celerio में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS EBD, ESP, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। हिल होल्ड असिस्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग, ऑटो डोर अनलॉक और रियर विंडो वाइपर व डिफॉगर भी कार में दिए गए हैं।

Maruti Celerio पर जुलाई ऑफर

भारत के बाजार में Maruti Celerio की कीमतें आपको 5.64 लाख से 7.37 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने मिल जाती है। वही अभी जुलाई के महीने में आपको इस कार आपको लगभग 67,500 रूपए तक के डिस्काउंट ऑफर देखने मिल रहे है जिससे यह कार पर काफी अच्छी डील बना देते है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट कार लेने का मन बना रहे थे जो ठीक माइलेज दे तो आपके लिए ये एक बढ़िया ऑफर है।

यहI भी पढ़े – Hyundai Creta ने जीता ग्राहकों का दिल बनी टॉप सेलिंग एसयूवी, सेफ्टी और परफॉरमेंस में झक्कास