मस्जिद से बुलाई गई भीड़ ने दारोगा को मारा, बिहार के किशनगंज इंस्पेक्टर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बिहार के किशनगंज के शहीद थानेदार अश्विनी कुमार की हत्या (Inspector Ashwini Kumar Murder Case) के मामले में नया खुलासा हुआ है. किशनगंज के निलंबित अंचल निरीक्षक मनीष कुमार ने पंतापाड़ा ओपी में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के लिए जो आवेदन दिया है उसमें स्पष्ट है कि जिस समय अश्विनी कुमार पुलिस टीम के साथ बाइक लुटेरों को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उस गांव में गए थे तो वहां के कुछ लोगों ने मस्जिद से लाउडस्पीकर से अनाउंस कर करीब 500 लोगों की भीड़ इकट्ठा करवाया. भीड़ में शामिल सभी लोगों के हाथ में लाठी , लोहे का रॉड, चाकू जैसे हथियार थे.

इसी भीड़ ने पीट-पीटकर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया. जब उनको इस्लामपुर अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पंतापाड़ा ओपी में एफआईआर संख्या 96 / 2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 21 लोगों पर नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर मॉब लीचिंग कर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.

धारा 147, 148, 149, 341, 332, 333, 353, 307, 302 और 34 IPC के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में अभी तक कई आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. चार डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा शहीद अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पूरे शरीर पर जख्म और पिटाई से मौत की बात कही गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अपराधियों और उग्र भीड़ ने एसएचओ के साथ अमानवीय तरीके से पीट कर उनकी हत्या की है.

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि एक बहादुर पुलिस ऑफिसर कि बंगाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस सदमे को उनकी मां ने भी बर्दाश्त नहीं कर पाई और मां भी चल बसी. एक साथ घर से मां और शहीद बेटे की अर्थी निकली थी. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में कानून व्यवस्था को जिम्मेवार बताया था. शहीद अश्विनी कुमार की बेटी नैंसी ने भी सिस्टम पर कई सवाल छोड़े हैं. साथ ही इंसाफ की मांग की है. परिजन इस घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बहरहाल देखना है कि कब तक परिजनों को न्याय मिल पाता है.

सोमवार को ही किशनगंद के एसडीपीओ ने भी खुलासा किया था कि मस्जिद से अनाउंस कर ग्रामीणों की भीड़ जुटाई गई थी और मॉब लीचिंग कर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार की पीट-पीटकर हत्या की गई थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *