मैट्रिक की परीक्षा देने आई लड़की ने प्रेमी संग रचाई शादी, परिवार ने भी दे दी रजामंदी

Desk: बाली उमर की मोहब्‍बत का जब दुनिया को पता चला तो हंगामा मच गया। बात थाने तक पहुंच गई। लड़की और लड़के के परिवारवाले जुटे। पंचायत हुई और अंत में सबकी रजामंदी से मैट्रिक की परीक्षा देने आई छात्रा ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली।

बात बिहार के कटिहार की है। पता चला कि मनिहारी थाना क्षेत्र के पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण कन्या मध्य विद्यालय पर दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने आई लड़की और एक लड़के को छिप-छिप कर मिलते हुए लोगों ने पकड़ लिया था। लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्‍होंने एक-दूसरे से मोहब्‍बत का हवाला दिया और साथ जीने की ख्‍वाहिश जताई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवारवालों से सम्‍पर्क किया। परिवारवालों ने सारा हाल जाना और लड़का-लड़की की जिद देखी तो शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद मनिहारी थाने के बगल में ही शिव-पावतर्भ्‍ के मंदिर में ‘चट मंगनी पट शादी’ वाली कहावत चरितार्थ हो गई। कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के गुजरा गांव के रहने वाले नीतीश और गौरी खुशी-खुशी विवाह बंधन में बंध गए।

परीक्षा छूटने का अफसोस
शादी के बाद नीतीश और गौरी काफी खुश हैं। गौरी ने कहा कि उसे अपनी परीक्षा छूटनी थोड़ा अफसोस जरूर हुआ लेकिन उम्‍मीद है कि जैसे जिंदगी की परीक्षा पास की है, वैसे ही आगे मैट्रिक की परीक्षा भी पास कर लूंगी। उधर नीतीश ने कहा कि उसे समझ ही नहीं आ रहा कि इतनी जल्‍दी सब कुछ कैसे हो गया। दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम सम्‍बन्‍ध था। वे आज तक चुपके-चुपके मिलते थे लेकिन अब जिंदगी भर साथ रहने के वादे के साथ एक-दूजे के हो गए। यह सब अविश्‍वसनीय लेकिन काफी खुशी देने वाला लग रहा है। नीतीश और गौरी की प्रेम कहानी और शादी की चर्चा इस समय पूरे इलाके में हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *