ह’रामी निकला मदरसा का मौलवी, 16 साल की लड़की के साथ करता रहा गंदा काम, अब हुआ भंडाफोड़

होम वर्क देने के बहाने मौलाना ने ली न्यूड सेल्फी:मोतिहारी में नाबालिग लड़की का आरोप, कहा- ब्लैकमेल कर 18 महीने तक बनाया शारीरिक संबंध : मोतिहारी में एक नाबालिग छात्रा ने मदरसा के मौलाना पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसने 12 मई को मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीते नौ दिन से लड़की लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। वहीं, केस दर्ज होने के बाद से मौलाना फरार है। मामला मेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

16 साल की लड़की का आरोप है कि 18 महीने पहले उसने पढ़ाई के लिए मदरसा जाना शुरू किया था। एक दिन मौलाना ने उसे होम वर्क देने के बहाने अकेले रोका। उसकी न्यूड सेल्फी और फोटो ली। इसके बाद ही उसे वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा।

जिस मौलाना पर आरोप लगा है वह उत्क्रमित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का टीचर भी है। आवेदन में नाबालिग छात्रा ने अपने ही गांव के पास के मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना चकनगरी गांव निवासी जमशेद आलम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि मेरे घर के पास ही मदरसा चलता है। 18 महीने पहले मैं उसमें पढ़ने जाने लगी। इसी बीच एक दिन मौलाना जमशेद आलम ने मदरसा की छूटी होने के बाद मुझे रोक लिया, जब मैं पूछी तो बोला कि तुमको होम वर्क देना है।

पिता को बताई सारी बात

वहीं, सभी बच्चे चले गए तो मुझे पकड़ कर मेरे साथ कई अश्लील फोटो, सेल्फी खींच लिए। इसके बाद मौलाना ब्लैकमेल कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा, जब मैं विरोध करती तो वह फोटो वायरल करने की धमकी देता। इसी तरह पूरे 18 महीने बीत गए। अब किसी तरह मैंने हिम्मत जुटा कर 21 अप्रैल को सारी बातें अपने पिता को बताई। जब पिता मेरे उससे पूछने गए तो उन्हें भी धमकी दे कर भगा दिया।

मौलाना ने घर में घुसकर पिता को दी जान की धमकी

लड़की ने कहा कि उसी रात पांच से छह की संख्या में लोगों को लेकर मौलाना मेरे घर आया और पिता को गोली मारने की धमकी देने लगा। हम लोग डर गए, पिता हाथ जोड़ कर माफी मांग लिए। इसके बाद हम लोग डर से पुलिस के पास नहीं जा रहे थे। इसी बीच 12 मई को मेहसी थाना में मौलाना सहित तीन नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभी भी डर लगता है कि हम लोगों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा द्वारा आवेदन देने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसका मेडिकल और 164 का बयान दर्ज करा दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही। मौलाना फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *