बिहार के समस्तीपुर में भीषण रेल हादसा, सिग्नल तोड़कर आगे निकली मौर्य एक्सप्रेस, लोको पायलट सस्पेंड

खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर टला बड़ा हादसा:सिग्नल तोड़कर आगे निकली गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस, इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी गई ट्रेन, लोको पायलट सस्पेंड : गोरखपुर से हटिया जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर जिले के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर सिग्नल तोड़कर आगे निकल गई। ट्रेन के ड्राइवर को जब सिग्नल से आगे जाने की बात पता चली, तो उन्होंने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। राहत की बात है कि इसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस लापरवाही के लिए लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है।

दो घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन : घटना की जानकारी मिलते ही परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे देर से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से रवाना हुई। रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। लोको पायलट की जांच की गई। फिर, उन्हें ससपेंड कर दिया गया। वहीं, मौके पर एक अन्य लोको पायलट को भी बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ाई गई। सिग्नल तोड़ने वाले लोको पायलट सोनपुर मंडल के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

राजीव रंजन को जांच की जिम्मेदारी : गार्ड और चालक के बीच संपर्क नहीं हो सका। इसके अलावा बारिश का भी असर था। मामले की जांच सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन को मिली है। वे जांच कर रिपोर्ट मंडल को सौंपेंगे। इधर, रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। उस पर जांच चल रही है। वहीं, मौके पर दूसरे लोको पायलट को बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *