पटना सहित बिहार के 14 जिलों में बारिश के आसार, 12 जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न हवा के दबाव का झुकाव पश्चिम बंगाल, झारखंड होते बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी पर बनी ट्रफ लाइन बंगाल, झारखंड और बिहार के सीमावर्ती जिलों से होते हुए उत्तरप्रदेश की तरफ जाने की संभावना है। ऐसे में बिहार के 38 जिलों में 27 अगस्त तक हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं।

इसके साथ ही पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित बिहार के 14 जिलों में आने वाले 72 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। जहां बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे। चंपारण, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सारण सहित 12 जिलों में आंधी के साथ वज्रपात की आशंका है। पटना में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। इस दौरान देर शाम तक कई बार रुक-रुक के 0.6 एमएम तक बारिश हुई। इसकी वजह से तापमान में गिरावट अाई। सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *