बिहार में आने वाली है जबरदस्त आंधी तूफान, 40 से 50 KM की स्पीड से चलेगी हवा, अलर्ट जारी

पटना 2 मई 2023 : बिहार के कई जिलों में आज भी होगी बारिश:तेज हवा और बिजली का अलर्ट; 40 से 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा : बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश होने के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. यही कारण है कि पटना सहित बिहार के सभी जिला प्रशासन द्वारा स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बच्चों की स्कूल 11:30 तक खुली रहेगी. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. कहा जाता है कि राजधानी पटना सहित सभी जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भीगी और वज्रपात भी हो सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जगह जगह 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा भी बह सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी आ रही है। इससे बिहार के सभी हिस्सों में 3 मई तक आंधी और हल्की बारिश के आसार है। 4 मई से मौसम में बदलाव होगा। बिहार में 30 अप्रैल तक सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है

मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत बिहार के 38 जिलों में तेज हवा, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत अन्य जिले शामिल हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *